Latest News

बिना डाटा डिलीट या फॉर्मेंट किए ऐसे फोन की स्पीड को बढ़ाएं


स्मार्टफोन तो सभी इस्तेमाल करते हैं, कुछ लोग तो एक ही स्मार्टफोन को बरसों तक इस्तेमाल करते रहते हैं। ऐसे में जाहिर है की स्मार्टफोन में खराबी भी आती ही होगी। अगर आपका स्मार्टफोन भी एक साल से ज्यादा पुराना हो गया है तो आपने महसूस किया होगा की वो अब धीमा चलने लगा है। हालांकि, धीमे एंड्रायड फोन को तेज करने के लिए आप जंक फाइल्स को डिलीट करते होंगे, कैशे मैमोरी को खाली करते होंगे या फिर फोन को रीबूट करते होंगे।

हम आपको बता दें की इन सब तरीकों से भी आपका फोन तेज नहीं होगा। इसी के चलते हम आपके लिए लाएं हैं एक ऐसा कारगर तरीका जिसके जरिये आप अपने पुराने स्मार्टफोन को सुपरफास्ट बना सकते हैं।

1. इसके लिए आपको सबसे पहले फोन के एनिमेशन लेंथ को डिसेबल करना होगी।

2. आपको बता दें की हर एंड्राइड स्मार्टफोन में एनिमेशन लेंथ जैसा एक फीचर छुपा होता है जिसे ऑन करने के लिए आपको डेवेल्पर्स ऑप्शन को ऑन करना होगा।

डेवेल्पर्स ऑप्शन को कैसे करें ऑन

1. सबसे पहले आप अपने स्मार्टफोन की सेटिंग्स में जाइये।

2. यहां आपको कुछ ऑप्शन मिलेंगे जिसमें से आपको about phone को सेलेक्ट करना है।

3. इसके बाद नीचे की तरफ आपको build number का ऑप्शन मिलेगा। इस पर आपको करीब 6-7 बार क्लिक करना होगा जिसके बाद आप के फोन पर एक मैसेज आ जाएगा की डेवलपर्स ऑप्शन ऑन कर दिया गया है।

4. इसके बाद जब आप सेटिंग्स में जाएंगे तब वहां आपको डेवलपर्स ऑप्शन का विकल्प मिलेगा।

एनिमेशन को डिसेबल करने का तरीका

1. इसके लिए आपको सबसे पहले डेवेल्पर्स ऑप्शन को ऑन करना होगा

2. इसके बाद आपके फोन की स्क्रीन पर कुछ ऑप्शन्स आएंगे उनमे से आपको एनिमेशन ड्यूरेशन स्केल पर क्लिक करना है।

3. इसके बाद कुछ ऑप्शन्स और आएंगे उनमें से स्क्रीन एनीमेशन को कम करते हुए ऑफ कर दें।

4. इसके बाद आप देख पाएंगे की आपके स्मार्टफोन की स्पीड तेज हो गयी है और इसके साथ ही फोन की परफोर्मेंस भी ठीक हो जाएगी।

वाइ-फाइ पासवर्ड हैक करके ले फ्री इंटरनेट मज़ा


आज के समय में इंटरनेट एक बड़ी जरुरत बन चुका है। लगभग हर काम इंटरनेट के जरिए किया जा सकता है। इंटरनेट का एक बड़ा माध्यम वाइ-फाइ भी है। अगर आपको कहीं फ्री वाइ-फाइ का एक्सेस मिले और आपके पास पासवर्ड न हो, तब आप क्या करते हैं? फ्री वाइ-फाइ का इस्तेमाल हर कोई करना चाहता है, लेकिन उसका पासवर्ड पता लगाना बेहद मुश्किल होता है। इस मुश्किल काम को आसान करने के लिए डेवलपर्स ने कई एप बनाई हैं, जिनके जरिए किसी भी वाइ-फाइ पासवर्ड का पता लगाया जा सकता है। ऐसी ही एक एप WPSPIN है।

ऐसे करें वाइ-फाइ पासवर्ड हैक:

1. इसके लिए आपको सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से WPSPIN एप डाउनलोड कर इंस्टॉल करनी है।

2. इंस्टॉल होने के बाद एप को ओपन करें।

3. यह एप अपने आप ही WPS वायरलैस नेटवर्क को ढूंढ लेगी।

4. अब जिस भी वाइ-फाइ के पासवर्ड को आप हैक करना चाहते हैं उसपर क्लिक कर दें।

5. क्लिक करते ही आपके पास 8 नंबर का पिन आएगा उसे नोट करें।

6. इसके बाद अपना लैपटॉप ओपन करें। अब लैपटॉप में वाइ-फाइ ऑन कर 8 नंबर का पिन डालें, जो आपने नोट किया है।

7. इसके बाद आप वाइ-फाइ चला पाएंगे।

8. ये तरीका सिर्फ WPS वाले राउटर में ही काम कर सकता है।

 


क्या है WPS राउटर?


WPS का मतलब Wi-Fi Protected Setup है। ये एक ऐसा वायरलैस नेटवर्किंग स्टैंडर्ड है जो राउटर और वायरलैस डिवाइस को आसानी से कनेक्ट कर देता है। ये WPA पसर्नल या WPA2 पसर्नल सिक्योरिटी के वायरलैस नेटवर्क के लिए ही काम करता है। एक सामान्य सेटअप में यूजर तब तक वायरलैस डिवाइस से कनेक्ट नहीं कर सकता है जब तक उसे वायरलैस नेटवर्क का नाम और सिक्योरिटी पासवर्ड न पता हो।

कैसे अपने कम्प्यूटर का फोल्डर हाईड करे-देखिये आसान तरीका

 हर यूजर अपनी अहम फाइल्स और फोल्डर्स को कंप्यूटर में हाइड करके रखते हैं जिससे उसे कोई देख न पाए। अगर आप विंडो यूजर हैं तो आपको फाइल और फोल्डर को हाइड करना आता ही होगा। लेकिन कभी-कभी हर फाइल-फोल्डर को हाइड करना काफी मुश्किल हो जाता है। ऐसे में हम आपके लिए एक तरीका लाएं हैं जिससे आपकी सभी फाइल्स और फोल्डर्स एक-साथ हाइड किए जा सकते हैं। कंप्यूटर की ड्राइव को हाइड कर ये काम संभव है। कंप्यूटर की ड्राइव को हाइड करने से कोई भी आपकी अहम फाइल्स को हानि नहीं पहुंचा पाएगा। आपको महज अपनी सभी अहम फाइल्स और फोल्डर्स को किसी भी एक ड्राइव में सेव करना है और इसके बाद निम्न स्टेप्स को फॉलो करना है।

विंडो 8/10 में ड्राइव को कैसे करें हाइड:

1. आपको सबसे पहले डिस्क मैनेजमेंट पर जाना होगा। इसके लिए आपको My Computer पर राइट क्लिक करना है। इसके बाद जो भी ऑप्शन आएंगे उसमें Manage को क्लिक करें। आपके पास कुछ ऐसी विंडो ओपन होगी।

2. इसके बाद लेफ्ट साइड में जो ऑप्शन आ रहे होंगे उसमें से Storage पर डबल क्लिक करना है।

3. फिर आपको Disk Management Snap-in पर डबल क्लिक करना है।

4. अब आपको कंप्यूटर की सारी ड्राइव दिखाई देंगी। जिस भी ड्राइव को आप हाइड करना चाहते हैं उसपर राइट क्लिक करें।

5. इसके बाद जो ऑप्शन आएंगे उसमें से Change Letter and Paths पर क्लिक करे Remove बटन पर टैप करें।

6. अगर आपसे कंफर्मेशन के लिए पूछा जाए तो आप Yes पर क्लिक कर दें। आपकी ड्राइव हाइड हो जाएगी



ग्रुप पॉलिसी के जरिए ड्राइव को कैसे करें हाइड:


1. इसके लिए win+R करें और gpedit.msc टाइप का एंटर प्रेस करें। इसके बाद User Configuration/Administrative Templates/Windows Components/File Explorer इन सेटिंग्स को फॉलो करें।

2. इसके बाद Hide these specified drives in My Computer पर डबल टैप करें और इसे Enable कर दें।

3. जो ड्रॉप डाउन मेन्यू आएगा उसमें जो ड्राइव हाइड करनी है उसे सेलेक्ट करें।

 

ग्रुप पॉलिसी के जरिए ड्राइव को कैसे करें हाइड:

1. इसके लिए win+R करें और gpedit.msc टाइप का एंटर प्रेस करें। इसके बाद User Configuration/Administrative Templates/Windows Components/File Explorer इन सेटिंग्स को फॉलो करें।
2. इसके बाद Hide these specified drives in My Computer पर डबल टैप करें और इसे Enable कर दें।
3. जो ड्रॉप डाउन मेन्यू आएगा उसमें जो ड्राइव हाइड करनी है उसे सेलेक्ट करें।
- See more at: http://www.jagran.com/technology/tech-guide-how-to-hide-drive-in-computer-14747769.html#sthash.dx30boqw.dpuf


टि्वटर लाइट लांच - कम डाटा खर्च करके ले टि्वटर का मज़ा


विश्व की अग्रणी माइक्रोब्लॉगिंग साइट टि्वटर ने गुरूवार को कम डाटा खर्च करने वाले और धीमे नेटवर्क पर भी तेज काम करने वाले वर्जन टि्वटर लाइट को भारत में लांच कर दिया। टि्वटर ने अपने इस नए वर्जन के लिए वोडाफोन को वैश्विक साझेदार बनाया है। 

     टि्वटर लाइट मोबाइल डाटा पर चलने वाला ऎसा वर्जन है, जो पहले की अपेक्षा 30 फीसदी तेजी से काम करेगा और 70 फीसदी कम डाटा खर्च करेगा। हालांकि इसके लिए डाटा सेवर मोड ऑन करना होगा और यह वर्जन मोबाइल डाटा का एक एमबी से भी कम डाटा खर्च करेगा। टि्वटर की ओर से टि्वटर एशिया पैसिफिक के प्रबंध निदेशक माया हरि के हवाले से कहा गया है,टि्वटर के इस लाइट वर्जन के साथ हम भारत के अपने बेहद उत्साही उपयोगकर्ताओं को पहले से कहीं बेहतर टि्वटर अनुभव प्रदान करना चाहते हैं। इसके जरिए हम देश के बडे शहरों से बाहर निकलकर छोटे शहरों के उपयोगकर्ताओं तक पहुंच बनाएंगे, जो उन्हें यह देखने में मदद करेगा कि शेष दुनिया में क्या हो रहा है। 

       टि्वटर लाइट के पहले वैश्विक साझेदार के तौर पर वोडाफोन देश में शुरू हुए बेहद लोकप्रिय टी-20 लीग टूर्नामेंट आईपीएल के दौरान अपने ग्राहकों को समयबद्ध तरीके से çRकेट की खबरें मुहैया कराएगा। कंपनी का कहना है,अगर आपके मोबाइल का नेटवर्क थो़डी देर के लिए खत्म भी हो जाता है तो टि्वटर लाइट अपने ग्राहकों को ऑफलाइन सेवा मुहैया कराती रहेगी, जिससे कि वे थोडी देर के लिए भी टि्वटर से दूर नहीं रहेंगे। 

दुनिया की ये ‘डेथ सेंटर’ जेलें जहां एक-दूसरे को मारकर खा जाते हैं कैदी


 



डियारबाकिर जेल, तुर्की



तुर्की की इस जेल को सबसे ज्यादा मानवाधिकार उल्लंघन के मामलों में पहले नंबर पर रखा जाता है। इस जेल में कैदियों की मृत्यु दर दुनिया की सभी जेलों में दूसरे नंबर पर है। इस जेल पर दुनिया भर की निगाह तब गईं जब एक मानवाधिकार संगठन ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि साल 1981 से 1984 के बीच यहां 34 कैदियों की असामान्य परिस्थितियों में मौत हो गई। यहां कैदियों को मानसिक और शारीरिक यातनाएं देने के साथ ही उनका यौन शोषण भी किया जाता है।

टडमोर जेल, सीरिया

सीरिया की यह जेल ‘डेथ वारंट’ के नाम से जानी जाती है। इस जेल में कैदियों की मृत्यु दर सीरिया में सबसे ज्यादा है। यहां कैदियों को भीषण यातनाओं से गुजरना पड़ता है। कैदियों की पिटाई और खाना न देना यहां आम बात है। सबसे ज्यादा दिक्कत यहां के लोकल गैंग की मौजूदगी से होती है। साल 1980 में सीरिया के राष्ट्रपति हफेज अल असद के आदेश पर लगभग 2400 कैदियों को मार दिया गया था। 

 टेक्सास स्टेट पेनिटेन्शरी

यह अमेरिका की सबसे खतरनाक जेल है। पूरे अमेरिका से खतरनाक कैदियों को लाकर इस जेल में रखा जाता है। इस जेल में कई बार गैंगवार की घटनाएं भी देखने को मिलीं हैं। जेल में कैदियों की मृत्यु दर के मामले में भी यह जेल अव्वल है।

 ला सांते जेल, फ्रांस

ला सांते जेल फ्रांस की राजधानी पेरिस से कुछ मील की दूरी पर स्थित है। ये जेल ‘सुसाइड सेल’ के नाम से भी मशहूर है। साल 1867 में जब से इसे शुरू किया गया तब से ही यहां असामान्य परिस्थितियों में आत्महत्या करने के सैंकड़ों मामले सामने आए हैं। साल 1999 में 124 कैदियों ने जेल के अंदर ही सुसाइड कर लिया। कुछ लोग इस जेल में बुरी आत्माओं के साए की बात भी कहते हैं।

 कैम्प 22, नॉर्थ कोरिया

यह जेल नॉर्थ कोरिया के सुप्रीम लीडर किम जोंग इल के आदेश पर साल 1965 में बनी थी। इसमें 50 हजार से अधिक कैदी रहते हैं। यहां कोई भी क्राइम करने पर कैदियों की तीन पीढिय़ों को उम्रकैद की सजा भुगतनी पड़ती है। सरकार का मानना है कि इससे क्राइम की जड़ ही खत्म हो जाती है। ऐसा कहा जाता है इस जेल में कैदियों पर बॉयलोजिकल वेपन को टेस्ट किया जाता है।

गीतारामा सेंट्रल जेल, रवांडा

यह दुनिया की सबसे खतरनाक जेलों में से एक है। आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि यह जेल सुरक्षाकर्मियों नहीं बल्कि यहां मौजूद कैदियों की वजह से ही बदनाम है। यहां के बारे में मशहूर है कि कैदी इस जेल में एक-दूसरे को मारकर भी खा जाते हैं। इस जेल में कैदियों की क्षमता 600 है जबकि यहां 7 हजार से ज्यादा कैदी रखे गए हैं।

 अल हायर जेल, सऊदी अरब

इस जेल को मिडिल ईस्ट की सबसे खतरनाक जेल कहा जाता है। यहां कैदियों पर तरह-तरह के अत्याचार किये जाते हैं। टॉर्चर का विरोध करने वाले कैदियों को मार डालना यहां आम बात है। कहा जाता है कि टॉर्चर से तंग आकर साल 2002 में कुछ कैदियों ने इस जेल में आग लगा दी थी जिसमें 140 कैदी और 40 गार्ड मारे गए थे।

 ला साबानेटा, वेनेजुएला

वेनेजुएला की यह जेल अपने क्रूर कैदियों के लिए मशहूर है। यहां लगभग हर रोज हिंसा होती है और इस हिंसा में कैदी मारे भी जाते हैं। साल 1994 में इस जेल के अन्दर भीषण गैंगवार हुई थी जिसमें 100 कैदी मारे गए थे। खबरों के मुताबिक आज भी इस जेल में वेनेजुएला के सबसे बड़े गैंग का राज चलता है।

बेंगवेंग जेल, थाइलैंड

थाइलैंड की यह जेल ‘बैंकॉक हिल्टन’ के नाम से भी जानी जाती है। यहां कैदियों को कैमिकली भी टॉर्चर किया जाता है। यहां मृत्युदंड पाए हुए कैदियों को लोहे की जंजीरों से बांधकर रखा जाता है। मृत्युदंड के लिए यहां पहले सर काटने के तरीकों का भी इस्तेमाल किया जाता था।

जानिए क्यों है इस लडकी की जीभ की कीमत करोडों में?


आपने बेशकीमती गहनों, कपडों और महंगे घरों के बारे में कई बार सुना होगा। आज आपको एक ऐसी युवती के बारे में बताने जा रहे है जिसकी जीभ की कीमत जानकर आपके होश उड जाएंगे। इस युवती की जीभ की कीमत है नौ करोड रुपए। चॉकलेट बनाने वाली मशहूर कंपनी कैडबरी ने हाल ही हायलेई कर्टिस नाम की एक लडक़ी की जीभ की यह कीमत लगाई है। कंपनी ने हायलेई कर्टिस की जीभ का करीब मिलियन पाउंड में बीमा कराया है।

जिसकी भारतीय रूपये में कीमत है 81,537,870.34 रुपये यानि लगभग नौ करोड़। कर्टिस कैडबरी की 300 लोगों की चॉकलेट टेस्टिंग टीम की सदस्य है।


कर्टिस चॉकलेट को परफेक्ट स्वाद के लिए चखने का काम करती हैं। इसीलिए चॉकलेट एक्सपर्ट कर्टिस के टेस्टबड्स का बीमा करवाया गया है। इसके चलते उन्हें सख्त हिदायत हैं की वो अपनी स्वाद इंद्रियों को नुकसान पहुंचाने वाला कोई काम नहीं करेंगी।
 


कर्टिस कैडबरी क अलावा बॉर्नविल चॉकलेट के लिए भी काम करती हैं। कर्टिस वहा भी एक चॉकलेट साइंटिस्ट हैं और चॉकलेट बनाने वाली कंपनियों के लिए नए-नए फ्लेवर्स और भविष्य की योजनाओं पर काम करती हैं।
कर्टिस का काम सिर्फ इतना ही नहीं है इसके अलावा क्वालिटी कंट्रोल में भी उनकी महत्वपूर्ण भूमिका होती है। 


कर्टिस की कंपनी के अधिकारियों का कहना है कि अगर फुटबाल प्लेयर अपनी टांगों का बीमा करवा सकते हैं तो,वे अपनी कर्मचारी की जीभ का बीमा क्यों नहीं करवा सकते जो उनके लिए बेहद महत्वपूर्ण है। अपनी जीभ के इस महत्वपूर्ण काम और बीमे के चलते कर्टिस को भी अपनी जीभ का खास ख्याल रखना होता है और खाने पीने की कई चीजों से पूरा परहेज करना होता है।
 

कर्टिस न तो बहुत गर्म चीजें खा सकती हैं जिनसे उनकी जुबान के चलने और टेस्टबड्स के आहत होने का खतरा हो, न वे तीखे मिर्च मसालेदार खाना खा सकती हैं जिनसे उनकी टेस्ट करने की क्षमता प्रभावित हो।
ऐसे ही बीयर, बिस्कुट,वाइन और टॉफी के स्वाद विशेषज्ञों को भी सख्त नियमों का पालन करना पड़ता है।

Recent Blog