Latest News

Bollywood लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
Bollywood लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

अभिनेत्री अनन्या पांडे और जेम्स मैकवी होंगे एक साथ

 
प्रसिद्ध अभिनेत्री अनन्या पांडे और द वैम्प्स के गिटारवादक जेम्स मैकवे एक साथ आएंगे। ये दोंनो सो पॉजिटिव पर एक लाइव सेशन के दौरान सोशल मीडिया बुलीइंग के बारे में जागरूकता बढ़ाएंगे। ये लाइव सेशन 8 मई को शाम 7 बजे इंस्टाग्राम पर होस्ट किया जाएगा।
अभिनेत्री अनन्या पांडे और जेम्स मैकवी

अनन्या ने कहा है कि सोशल मीडिया  एक ऐसी बुराई है जिसका सामना लोग रोज़ाना कई प्लेटफ़ॉर्म पर करते हैं जो वे अपने दैनिक जीवन में उपयोग करते हैं।

"मुझे खुशी है कि जेम्स मैकवी और मैं इस बुराई को अपने छोटे तरीके से एक साथ लड़ रहे होंगे। दुनिया एक मुश्किल समय से गुजर रही है, वर्तमान में और चारों ओर हर किसी के लिए दयालु होने और सकारात्मकता फैलाने से कहीं अधिक महत्वपूर्ण है। इसलिए सो पॉजिटिव अलग-अलग तरीकों से जागरूकता पैदा कर रहा है और हमारा उद्देश्य यह है कि सोशल मीडिया के प्रसार को नकारात्मकता से फैलाने के लिए सभी में संवेदनशीलता फैलाकर नकारात्मकता बढ़े। मैं वास्तव में जेम्स के साथ इस व्यावहारिक आदान-प्रदान का इंतजार कर रही हूं।"
Ananya Pandey

जेम्स मैकवी ने कहा: "इस कठिन समय के दौरान, हम खुद को पहले से कहीं अधिक सोशल मीडिया का उपयोग करते हुए पाते हैं। भले ही आप जहां भी रहें या आपकी पृष्ठभूमि हो, यह याद रखना महत्वपूर्ण है कि आप कभी अकेले नहीं हैं। लाखों अन्य एक ही दर्दनाक अनुभव से गुजर रहे हैं और मैं विश्वास कीजिए कि हम बातचीत को आगे बढ़ाते हैं और बदमाशी को खत्म करने की लड़ाई में शामिल होते हैं। मैं अनन्या के साथ अपने अनुभवों के बारे में अधिक जानने के लिए 'सो पॉजिटिव' पर बात करना चाह रहा हूं।,"
 

सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म नूर का नया गाना हुआ रिलीज

सोनाक्षी सिन्हा की आने वाली फिल्म ‘नूर’ का नया गाना रिलीज़ हो चुका है। इस गाने के बोल है ‘है ज़रूरी’। बता दें कि ये गाना इस फिल्म के अभी तक रिलीज़ हो चुके गानों से बेहद अलग है।जहाँ इस फिल्म के रिलीज हो चुके गाने धमाकेदार और मस्ती भरे थे वही यह नया गाना काफी इमोशनल है। इस गाने के जरिए आपको नूर के के सफर को करीब से देखने का मौका मिलेगा। इस गाने में आप देखेंगे कि कैसे अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ में परेशान नूर खुद को ढाढ़स बांधती है और अकेले ही परिस्थियों का सामना कर रही है। बता दें कि इस फिल्म में सोनाक्षी एक पत्रकार की भूमिका में हैं और इस गानें से हर पत्रकार अपने आपको जुड़ा हुआ महसूस करेगा।इस गाने को अपनी आवाज दी है प्रकृति कक्कड़ ने।
प्रकृति ने अपनी आवाज के जादू से इस गाने में जान भर दी है। गाने को अमाल मलिक ने कम्पोज किया है। मनोज मुंतासिर ने इस गाने को लिखा है। खैर इस फिल्म के अभी तक रिलीज हो चुके गाने उफ्फ ये नूर और गुलाबी आँखे की तरह भले ये गाना आपकी जुबान पर ना चढ़ें लेकिन धीरे धीरे यह गाना आपको पसंद आएगा। इस गाने को आप नीचे देख सकते है।  सोनाक्षी की इस फिल्म की बात करें तो कुछ महीने पहले ही इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है। लोगों ने इस फिल्म के ट्रेलर को काफी पसंद किया है। सोनाक्षी को नए किरदार में देखना काफी दिलचस्प होगा। फिल्म नूर में सोनाक्षी पहली बार एक पत्रकार की भूमिका में नजर आएंगी। पहली बार नए और अलग किरदार में सोनाक्षी को देखना काफी दिलचस्प होगा। फिल्म के फर्स्ट लुक और गानों की बात करें या ट्रेलर की लोगों को यह काफी पसंद आया है।
इस महीने की 21 अप्रैल को रिलीज हो रही इस फिल्म का निर्देशन सुनील सिप्पी ने किया है।यह फिल्म एक नोवल पर आधारित है जिसे पाकिस्तान की लेखिका सबा इम्तियाज ने लिखा है। इस नोवल का नाम है कराची, यू आर किलिंग मी! खैर नोवल कराची पर वेस्ड है इसलिए निर्माताओं को स्क्रिप्ट में बदलाव करने के लिए छूट थी।

सुनील ग्रोवर से लड़ाई कर कपिल शर्मा ने अपने पैरों पर कुल्हाड़ी मार ली


सुनील ग्रोवर से कपिल शर्मा ने लड़ाई क्या की लगा उन्होंने अपने पैरों पर कुल्हाड़ी ही मार ली। दिनोंदिन उनकी परेशानी बढ़ रही है और वो बुरे फंस रहे हैं। सुनील के जाने के बाद से कपिल शर्मा के बुरे दिन शुरु हो गए और उनका शो भी टीआरपी से बाहर हो गया ।
ऐसे में अब चैनल कपिल शर्मा से बदला लेने की सोच रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कपिल शर्मा ने सोनी चैनल की छवि को जो नुकसान पहुंचा है उससे चैनल के होश उड़े हुए हैं।
  शो टीआरपी से बाहर हो गया है और लाख कोशिशों के बाद भी शो उबर नहीं पा रहा। ऐसे में चैनल ने फैसला किया है कि वो कपिल शर्मा के शो को जल्द बंद कर देंगे।बल्कि चैनल तो चाह रहा है कि कपिल शर्मा पर पैसे लगाने के बजाय सुनील ग्रोवर पर पैसे लगाए जाएं।
 खबर है कि अब चैनल सुनील ग्रोवर के शो के लिए प्लानिंग कर रहा है। वहीं कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के बीच लड़ाई होने के बाद से कलर्स ने भी सुनील ग्रोवर को अप्रोच किया।चूंकि रिंकू भाभी और डॉक्टर मशहूर गुलाटी के किरदार पर सोनी टीवी का कॉपीराइट है और लाइव शोज से भी वो काफी कमाता है, ऐसे में चैनल कपिल के शो को बंद कर सुनील के लिए शो लाने की प्लानिंग कर रहा है।
 कहा जा रहा है कि सोनी चैनल सुनील ग्रोवर के इन्हीं किरदारों के लिए शो की प्लानिंग कर रहा है। यानि अब कपिल शर्मा का पत्ता साफ होता नजर आ रहा है।

इन एक्ट्रेस ने खूबसूरती बढ़ाने के लिए करवाई सर्जरी

इन एक्ट्रेस ने खूबसूरती बढ़ाने के लिए करवाई सर्जरी 
खुद को खूबसूरत और ग्लैमरस लुक देने के लिए बी-टाउन और टेलीविजन इंडस्ट्री की अभिनेत्रियां काफी जतन करती हैं। अपने लुक्स को और भी निखारने के लिए ये एक्ट्रेस प्लास्टिक सर्जरी का सहारा लेने से भी पीछे नहीं हटती।

          ऐसा हम नहीं कह रहे बल्कि इन तस्वीरों में आप खुद ही देख सकते हैं कि किस तरह अपने लुक को बेहतर बनाने के लिए इन एक्ट्रेस ने सर्जरी का सहारा लिया। हालांकि इनमें से कुछ एक्ट्रेस ने कभी खुलकर सर्जरी की बात स्वीकार नहीं की।
               अब ज़्यादा क्या कहें आप खुद ही देख लीजिए ये तस्वीरें।  

रश्मि देसाई ने करवाया फैट कम


उतरन' फेम रश्मि देसाई अपने शरीर का एक्सट्रा फैट हटवाने के लिए कॉस्मेटिक सर्जरी का सहारा ले चुकी हैं। 'नच बलिए' के एक कन्फेशन टेस्ट में उन्होंने यह बात एक्सेप्ट की थी। 

         संभावना सेठ करवा चुकी हैं ब्रेस्ट इम्पलांट

 बिग बॉस का हिस्सा रह चुकी और भोजपुरी फिल्मों की एक्ट्रेस संभावना सेठ अपने लुक को सेक्सी बनाने के लिए ब्रेस्ट इम्प्लांट का सहारा ले चुकी हैं।

 मौनी रॉय ने करवाई थी लिप सर्जरी

छोटे परदे की पॉपुलर एक्ट्रेस मौनी रॉय भी लिप सर्जरी करवा चुकी हैं। मौनी ने कलर्स टीवी के शो 'नागिन' में मुख्य किरदार निभाया था। 


शमा सिकंदर भी करवा चुकी है सर्जरी

'ये मेरी लाइफ है' सीरियल में नज़र आ चुकी शमा सिकंदर ने भी सर्जरी के ज़रिए अपने आप को पूरी तरह बदल डाला। हालांकि, उन्होंने कभी इस बात को नहीं माना।

रागिनी नंदवानी ने सर्जरी के ज़रिए बदला होंठो कालु

ज़ी टीवी के सीरियल 'मिसेज़ कौशिक की पांच बहुएं' से लाइमलाइट में आई रागिनी नंदवानी ने लिप सर्जरी करवाई ताकि उनके होंठो की शेप सही लगे।

सारा ख़ान ने भी लिया था सर्जरी का सहारा

'बिदाई : सपना बाबुल का', 'राम मिलाई जोड़ी' जैसे सीरियल्स में नज़र आ चुकी सारा ख़ान ने भी खूबसूरत दिखने की ख्वाहिश में अपने चेहरे की सर्जरी करवाई थी। हालांकि सारा ने कभी इस बात को एक्सेप्ट नहीं किया। 

मौली गांगुली ने अपने होंठों और गालों की सर्जरी कराई

 'कहीं किसी रोज' और 'क्या हुआ तेरा वादा' जैसे सीरियल्स में काम कर चुकी मौली गांगुली ने अपने होंठों और गालों की सर्जरी कराई है। लेकिन वे हमेशा ही इस बात से इनकार करती रहीं।

कई सर्जरी करवा चुकी हैं राखी सावंत

ड्रामा क्वीन राखी सावंत अपनी बॉडी के लगभग हर पार्ट की सर्जरी करवा चुकी हैं। ब्रेस्ट इम्प्लांट के अलावा राखी लिप और नोज़ सर्जरी भी करवा चुकी हैं।

गौहर खान ने भी लिया था सर्जरी का सहारा

गौहर ख़ान भी लिप सर्जरी करवा चुकी हैं। उन्होंने एक शूट के दौरान ये बात मानी थी कि प्लास्टिक सर्जरी के बाद उनके होंठों का शेप बिगड़ गया था।

















गंभीर बीमारी से जूझ रहे विनोद खन्ना


किसी ने सच ही कहा है, "वक़्त इंसान को क्या से क्या बना देता है।" हाल ही में अभिनेता विनोद खन्ना की ऐसी तस्वीर सामने आई है जिसे देखकर उन्हें पहचाना मुश्किल हो रहा है। जी हाँ! अपने समय के सुपरस्टार विनोद खन्ना इस तस्वीर में बेहद कमजोर दिख रहे हैं। वे खुद के बल पर खड़े भी नहीं रह पा रहे हैं एवं उन्हें सहारा देने क लिए दो लोगों की जरूरत पड़ रही है।
Vinod Khanna

विनोद खन्ना को पिछले शुक्रवार गिरगांव के एचएन रिलायंस फाउंडेशन एंड रिसर्च सेंटर में एडमिट करवाया गया था। ख़बरें तो ऐसी थी कि विनोद को डिहाइड्रेशन की चलते भर्ती किया गया है, लेकिन असल बात ये है कि ये साल भर से किसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं।
विनोद खन्ना का नाम अपने समय के महानतम अभिनेताओं में लिया जाता है। विनोद ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत 1968 में आई फ़िल्म 'मन का मीत' से की थी। विनोद अपनी इस डेब्यू फ़िल्म में नेगेटिव रोल में दिखे थे। नेगेटिव क़िरदार में होने क बावजूद विनोद को बहुत सराहना मिली।

बीमारी ने कर दी ऐसी हालत

Vinod Khanna

अपने फ़िल्मी करियर के दौरान विनोद ना केवल अपनी अभिनय प्रतिभा, बल्कि अपने लुक्स की वज़ह से भी अन्य अभिनेताओं को टक्कर देते आये हैं। लेकिन अब बीमारी ने विनोद खन्ना को ऐसा कर दिया है कि उन्हें पहचानना मुश्किल हो रहा है।

बीमारी की बात पर परिवार ने साधी चुप्पी


1968 से अब तक 140 से अधिक फिल्मों में काम कर चुके विनोद खन्ना को असल में क्या बीमारी है। इस बारे में अभी कोई साफ़ बयान नहीं आया है। ये भी कहा जा रहा है कि उनका परिवार इस बारे में कुछ भी बताने को राजी नहीं है।

पाकिस्तान में हुआ था जन्म

विनोद खन्ना का जन्म 6 अक्टूबर 1946 को पाकिस्तान के पेशावर में हुआ था। भारत-पाकिस्तान बटवारें के बाद उनका परिवार मुंबई में बस गया। विनोद बचपन से ही इंजीनियर बनने का सपना देखा करते थे।

विनोद ने कबूला था कि उन्हें कैंसर है
कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि बीजेपी सांसद विनोद खन्ना ने अपने संसदीय क्षेत्र पंजाब के गुरदासपुर में कहा था कि उन्हें 2010 से कैंसर है, इसलिए वो पब्लिक्ली इतने एक्टिव नहीं रहते हैं।

सुनील दत्त के जरिये हुई बॉलीवुड में एंट्री

सुनील दत्त से विनोद खन्ना की मुलाकात एक पार्टी में हुई थी। उस समय सुनील के छोटे भाई सोम दत्त 'मन का मीत' बना रहे थे। इसमें सुनील दत्त के भाई का रोल करने के लिए नए एक्टर की तलाश थी, तब सुनील ने ये रोल विनोद खन्ना को ऑफर किया और इस तरह विनोद की बॉलीवुड में एंट्री हुई।

लगातार सुपरहिट देते रहे विनोद


बॉलीवुड में एंट्री के बाद तो जैसे विनोद ने हिट फिल्मों की झड़ी लगा दी। लहू के दो रंग, मेरे अपने, कुर्बानी, हत्यारा आदि उनकी सुपरहिट फिल्मों में से कुछ हैं।

राजनीतिक करियर भी ख़ास रहा है

1997 में बीजेपी के सदस्य बनने के बाद विनोद राजनेता भी बन गए। हालिया दिनों में विनोद खन्ना पंजाब के गुरदासपुर से बीजेपी सांसद हैं।
आख़िर में तो हम यही कहेंगे कि 71 की उम्र पार कर चुके विनोद खन्ना की बिगड़ती हालत वाक़ई चिंता का विषय है। हम कामना करते हैं कि उनकी हालत में जल्द ही सुधार आएगा और शायद हम उन्हें एक बार फिर किसी दमदार किरदार को निभाते हुए बड़े परदे पर देख पाएंगे।

Recent Blog